बोर्ड परीक्षा में स्मार्ट व डिजिटल घड़ी पर प्रतिबंध व यूनिफॉर्म अनिवार्य ।
बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे छात्र-छात्राएं स्मार्ट और डिजिटल घड़ी पहनकर परीक्षा नहीं दे पाएंगे। छात्र एनालॉग घड़ी पहन सकते हैं। बोर्ड परीक्षा में शामिल होने जा रहे छात्र-छात्राओं के लिए गाइडलाइन जारी की है। सीबीएसई के क्षेत्रीय निदेशक रणबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा के दौरान छात्रों को यूनिफॉर्म पहनना भी अनिवार्य है। वे यूनिफॉर्म में नहीं होंगे तो उन्हें परीक्षा केंद्र से बाहर कर दिया जाएगा। इसके अलावा परीक्षा में 10 बजे के बाद आने वाले छात्रों को भी परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं मिलेगा। प्रवेश पत्र पर अभिभावकों के हस्ताक्षर होने के बाद ही छात्रों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। वहीं परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्रों के मुख्य गेट बंद कर दिए जाएंगे, इसके बाद आने वाले छात्रों को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।