अटल आयुष्मान योजना के मरीजों को उपचार मिलने में हो रही असुविधा को लेकर दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सख्त

अटल आयुष्मान योजना के मरीजों को उपचार मिलने में हो रही असुविधा को लेकर दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन सख्त।


               अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना के तहत मरीजों को उपचार मिलने में हो रही असुविधा को लेकर अब दून मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सख्त। अस्पताल में उपकरण उपलब्ध नहीं होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। इस पर मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने आयुष्मान योजना में चिकित्सकों और अन्य स्टाफ के साथ ही उपकरण सप्लाई करने वाली कंपनियों के बीच समन्वय में आ रही कमी को गंभीरता से लेते हुए सख्त हिदायत दी है। इस मामले को लेकर हुई बैठक में प्राचार्य ने न सिर्फ कार्मिकों को फटकार लगाई, बल्कि कोताही बरतने पर निष्कासन करने तक की चेतावनी भी दी। कहा कि चिकित्सकों व अन्य स्टाफ को इसके लिए तैयार रहना होगा। वहीं कंपनी को समय पर सामान और उपकरण उपलब्ध नहीं कराने और गुणवत्ता में कमी पर ब्लैक लिस्ट करने की चेतावनी भी दी। चिकित्सकों पर आए दिन आरोप लग रहे हैं कि अटल आयुष्मान योजना के तहत उपचार करा रहे मरीजों से बाहर से सामान और दवाएं मंगाई जा रही हैं। दो दिन पहले दून अस्पताल में भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था। हालांकि हड्डी रोग विभाग के चिकित्सकों से इसके पीछे तर्क दिया कि ऑपरेशन के लिए इंप्लांट आदि सामान उपलब्ध नहीं होने से बाहर से मंगाना पड़ा। बिल प्रस्तुत करने पर मरीज को पूरी धनराशि वापस करने की बात भी कही गई। बीते दिनों डॉक्टरों ने इंप्लांट में दिक्कत बताकर आठ मरीजों के ऑपरेशन टाल दिए थे। इस पर शासन ने मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य से जबाव तलब कर दिक्कत दूर करने के निर्देश दिए थे।